आकाशीय बिजली का कहर, राजस्थान, UP और MP में 68 लोगों की मौत; PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

By: Pinki Mon, 12 July 2021 1:16:15

आकाशीय बिजली का कहर,  राजस्थान, UP और MP में 68 लोगों की मौत; PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अक्‍सर लोगों की मौत हो जाती है। रविवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने से 68 लोगों की जान चली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्यपाल कलराज मिश्र ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। PMNRF से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'

एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि हृदयविदारक है। इस त्रासदी में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से हुए नुकसान और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई, PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे।

बता दें, रविवार को बिजली गिरने ने तीन राज्यों में 68 लोगों की मौत हो गई है। UP में 37 लोगों की मौत हुई, जबकि 22 झुलस गए, राजस्थान में 20 की मौत हो गई और 35 झुलस गए। वहीं, मध्यप्रदेश में 11 लोगों ने दम तोड़ दिय और 13 झुलस गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

uttar pradesh,rajasthan,madhya pradesh,lightning havoc,narendra modi

राजस्थान के जयपुर में 16, धौलपुर में 3, कोटा में 4 और झालावाड़ाऔर बारां में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। जयपुर में आमेर महल के सामने वॉच टावर पर बिजली गिरने से करीब 35 लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह एक ट्वीट मे ंकहा, 'राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।' राज्य में बिजली गिरने से हुई मौतों पर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जाहिर करते हुए और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज जिले में हुई है। प्रयागराज जिले में 13, कानपुर देहात में 6, फतेहपुर जिले में सात, हमीरपुर में दो, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में दो, आगरा में तीन, चित्रकूट में दो और वाराणसी, रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा 22 लोग झुलसे भी हैं। साथ ही 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को नियम के मुताबिक दी जाने वाली राहत रकम की फौरन बांटे जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के शोकाकुल परिवार वालों के प्रति अपनी भावना प्रकट की है।

बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य के ज्यादातर जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक 24 से 48 घंटे के अंदर बिहार के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व के जिलों में 17 मिलीमीटर तक, पूर्वी-पश्चिम चंपारण में 65 मिलीमीटर, पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय सहित 14 जिलों में 3 से 12 मिलीमीटर तक भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में आफत बनकर आई बारिश, धर्मशाला के भागसू में फटा बादल; गाड़‍ियां बही, बहुमंजिला भवन भी बाढ़ की चपेट में

# माउंटआबू : होटल के बंद कमरे में चल रही थी जुएं की बाजी, पुलिस के हथ्ते चढ़े गुजरात के 15 जुआरी

# कोटा : बिजली गिरने से चार बच्चों समेत 6 की मौत

# धौलपुर : बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत

# जयपुर : आमेर महल के वॉच टावर पर गिरी बिजली, 35 से ज्यादा लोग चपेट में आए, 12 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com